शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय इस क्षेत्र का दूसरा बड़ा महाविद्यालय होने का गौरव रखता है, इस महाविद्यालयमें यह महाविद्यालय पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में आरंभ से इस अचंल और प्रांत में अग्रणी रहा है, लगभग हर वर्ष यहां के खिलाड़ियों का चयन प्रमुखतः फुटबाल की विश्वविद्यालयीन टीमों में होता रहा। फुटबाल खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालयीन टीमों में भी हुआ है।
महाविद्यालय में मुख्य रूप से खेले जाने वाला खेल-
-
फुटबाल
-
क्रिकेट
-
बैडमिंटन
-
क्रास कंट्री
-
खो-खो
-
एथलेटिक्स
-
टेबल टेनिस
-
तैराकी