दण्डकारण्य से दो शब्द...
‘‘ विद्या ददाति विनयम्‘‘ के ध्येय वाक्य को लेकर जुलाई 2007 में 09 छात्राओं के प्रवेश से प्रारम्भ शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय अपने विकास की शैशवावस्था में है । हमारा महाविद्यालय सूदूर आदिवासी वनांचल में स्थापित दन्तेवाड़ा जिले का एक मात्र कन्या महाविद्यालय है ।
महाविद्यालय की छात्राएॅं अध्ययन के साथ बौद्धिक-सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा के क्षेत्र में निरंतर गतिशील है । स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में यह महाविद्यालय सर्जनात्मकता एवं व्यावहारिक रचनात्मक प्रयत्न को केन्द्रीय लक्ष्य मानकर समावेशी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया में अग्रसर है । ‘‘बेटी बचाओ‘‘ शब्द को दन्तेवाड़ा की धरा ने नया अर्थ दिया है । ‘‘बेटी पढ़ाओं‘‘ के संदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह महाविद्यालय चरितार्थ करे यही शुभकामनाएॅं व्यक्त करता हॅूं ...
Dr. R. K. Hirkane
Principal
Government M K Girls College,
Dantewada